जापान के ऊपर से दागी मिसाइल

By: Aug 30th, 2017 12:04 am

उत्तर कोरिया ने फिर किया आक्रामक परीक्षण; क्षेत्र में और बढ़ा तनाव, बिफरा अमरीका

NEWSसोल, टोक्यो, संयुक्त राष्ट्र — उत्तर कोरिया ने अपनी राजधानी प्योंगयांग से एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल दागी जो जापान के ऊपर से गई और फिर उत्तरी प्रशांत महासागर में गिरी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि आक्रामक परीक्षण में अमरीकी के करीबी सहयोगी जापान के भू-भाग के ऊपर से मिसाइल का जाना अवज्ञा का स्पष्ट संदेश देता है। बहरहाल, उत्तर कोरिया द्वारा छोड़ी गई इस मिसाइल से इलाके में तनाव और बढ़ गया है। सोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि यह मिसाइल 550 किमी की अधिकतम ऊंचाई पर उड़ी और इसने करीब 2700 किमी का रास्ता तय किया। इस दौरान यह उत्तरी जापान के होक्काइदो द्वीप के ऊपर से गुजरी। प्रतीत होता है कि जापान के ऊपर से उत्तर कोरिया की यह पहली मिसाइल गुजरी है। वहीं उत्तर कोरिया द्वारा जापान के ऊपर से अप्रत्याशित मिसाइल परीक्षण पर अमरीका ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्योंगयांग की यह हिमाकत अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नागवार गुजरी है। ट्रंप ने एक बयान जारी कर कहा है कि उत्तर कोरिया के खिलाफ सभी विकल्प खुले हैं। ट्रंप ने बयान में कहा कि दुनिया ने उत्तर कोरिया की इस नई हिमाकत को साफ-साफ समझ लिया है। प्योंगयांग अपने पड़ोसियों और संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों की अवमानना कर रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय मानकों पर स्वीकार्य नहीं है। ट्रंप ने बयान में कहा कि धमकी देना और अस्थिर करने वाली कार्रवाई से उत्तर कोरिया अपने क्षेत्र और दुनिया में अलग-थलग पड़ेगा। उधर, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरिया पर और अधिक दबाव बनाने पर अमरीका 100 प्रतिशत जापान के साथ है। श्री आबे का यह बयान उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण करने और फिर उसे जापान क्षेत्र की ओर छोड़ने के बाद आया है। वहीं अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया द्वारा जापान के ऊपर से मिसाइल परीक्षण करने के मामले पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा परिषद बैठक बुलाने का अनुरोध किया है

भुगतने होंगे विनाशकारी परिणाम

संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के राजदूत हान तेई सोंग ने अमरीका को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वाशिंगटन अपनी तल्ख बयानबाजी बंद नहीं करेगा तो उसे विनाशकारी परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने दावा किया कि वाशिंगटन कोरियाई प्रायद्वीप को खतरनाक स्थिति की ओर धकेल रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App