जेओई आईटी की 33 केंद्रों में परीक्षा

By: Aug 30th, 2017 12:01 am

धर्मशाला — प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा जूनियर आफिस असिस्टेंट आईटी के 39 पद भरने के लिए 33 परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा करवाई जाएगी। शिक्षा बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। दो सितंबर शनिवार को सुबह 11 से साढ़े 12 बजे तक लिखित परीक्षा होगी। परीक्षार्थी लिखित परीक्षा के लिए अनुक्रमांक नंबर एडमिट कार्ड शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर दर्शाए गए लिंक रिक्रूटमेंट एग्जाम से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि अंकित करनी होगी। जानकारी के लिए परीक्षार्थी 01892-242192, 242117 पर संपर्क कर सकते हैं। बोर्ड सचिव अक्षय सूद  ने बताया कि उम्मीदवारों को डाक से नंबर और एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App