झाझरिया-सरदार बनेंगे खेल रत्न

By: Aug 23rd, 2017 12:08 am

NEWSNEWSनई दिल्ली— रियो पैरालंपिक के स्वर्ण  पदक विजेता भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झाझरिया और पूर्व भारतीय हाकी कप्तान सरदार सिंह को इस वर्ष 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के सर्वाेच्च खेल पुरंस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से राष्ट्रपति भवन में सम्मानित करेंगे। राष्ट्रपति इसके साथ ही क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर सहित 17 खिलाडि़यों को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। सरकार ने मंगलवार को आधिकारिक रूप से इन राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए खिलाडि़यों की घोषणा कर दी, जिनके नामों की अर्जुन पुरस्कार समिति और द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति ने सिफारिश की थी। द्रोणाचार्य पुरस्कारों से केवल कोच सत्यनारायण को हटाया गया है, जिनके खिलाफ आपराधिक मामला अदालत में लंबित है। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने गत शुक्रवार को इन नामों को अपनी मंजूरी दे दी थी, जिसके अगले दिन सत्यनारायण का नाम द्रोणाचार्य सूची से हटाया गया था। सरकार की आधिकारिक घोषणा के बाद देवेंद्र और सरदार खेल रत्न बनेंगे, जबकि सात कोचेज को द्रोणाचार्य सम्मान दिया जाएगा। 17 खिलाडि़यों को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा, वहीं तीन खिलाडि़यों को आजीवन ध्यानचंद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। खेल रत्न में साढ़े सात लाख की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जबकि अर्जुन द्रोणाचार्य और ध्यानचंद में पांच-पांच लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सीके ठक्कर की अध्यक्षता वाली खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार समिति तथा राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की अध्यक्षता वाली द्रोणाचार्य अवार्ड समिति ने खिलाडि़यों और कोचेज का चयन किया था। इन दोनों समितियों की सिफारिश में सिर्फ सत्यनारायण को हटाया गया है।

खेल रत्न

देंवेंद्र झाझरिया (पैरा एथलीट) और सरदार सिंह (हाकी)

अर्जुन अवार्ड

चेतेश्वर पुजारा , हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट), वरुण सिंह भाटी (पैरा एथलीट), प्रशांती सिंह(बास्केटबाल), एसएसपी चौरसिया (गोल्फ), ओनम बेमबेम देवी(महिला फुटबाल), साकेत मिनैनी (टेनिस), मरियपन्न थंगावेलू (पैरा एथलीट), वीजे सुरेखा (तीरंदाजी), खुशबीर कौर, आरोकिया राजीव (एथलेटिक्स), एसवी सुनील (हाकी), सत्यव्रत कादियान (कुश्ती), एंथोनी अमलराज(टेबल टेनिस), पीएन प्रकाश (निशानेबाजी), जसवीर सिंह (कबड्डी), देवेंद्रो सिंह (मुक्केबाजी)

द्रोणाचार्य पुरस्कार

स्व. रामकृष्णन गांधी (एथलेटिक्स), हीरानंद (कबड्डी)

लाइफटाइम द्रोणाचार्य अवार्ड

जीएसएसवी प्रसाद (बैडमिंटन), बृजभूषण मोहंती(मुक्केबाजी), पीए रफेल(हाकी), संजय चक्रवर्ती (निशानेबाजी) और रोशन लाल (कुश्ती)

ध्यानचंद अवार्ड

भूपेंद्र (एथलेटिक्स), सैय्यद शाहिद (फुटबाल) और सुमरई टेटे (हाकी)

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App