टका बैंच पर मेहंदी रचाने का अलग मजा

By: Aug 4th, 2017 12:10 am

newsशिमला  —  सावन का महीना और इस माह से जुड़ी परंपराओं में मेहंदी का अपना एक अलग ही स्थान है। इस माह में हाथों में मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिमला के टका बैंच पर मेहंदी लगाने वालों के पास मेहंदी लगाने के लिए नव विवाहिताओं के साथ-साथ युवतियां काफी संख्या में पहुंच रही हैं। वैसे तो वर्ष भर ही इस स्थान पर मेहंदी लगाने वाले बैठे रहते हैं ,लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ सावन माह में ही मेहंदी लगाने वाली महिलाओं की टका बैंच पर उमड़ती है। यहां की मेहंदी और डिजाइन शिमला भर में खासे पसंद किए जाते हैं। यही वजह है कि जब भी मेहंदी लगाने की बात होती है, तो शिमला की महिलाएं टका बैंच पर आकर ही हाथों को सुंदर-सुंदर डिजाइन से सजाती हैं।

250 में दोनों हाथों में लग रही मेहंदी

टका बैंच पर मेहंदी लगाने के लिए 100 रुपए से 250 तक युवतियां और महिलाएं चुका रही हैं। एक हाथ को पूरा मेहंदी आर्टिस्ट 100 तो दोनों हाथों के 250 रुपए ले रहे हैं।

मंदिरों के बाहर और बाजारों में भी धूम

शिमला शहर में सावन के अवसर पर मंदिरों के बाहर ओर बाजारों में भी मेहंदी आर्टिस्ट मेहंदी लगाने के लिए बैठे हैं। बाजारों में खरीददारी करते हुए और सोमवार को मंदिर जाने वाली महिलाएं यहां मेहंदी लगवा रही हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App