टूर्नामेंट को स्कूल में ही लगेगा हैल्थ कैंप

By: Aug 31st, 2017 12:05 am

सरकाघाट  —  उपमंडलाधिकारी नागरिक कार्यालय सरकाघाट में अंडर-14 लड़कियों की राज्य स्तरीय खेलें, जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) में नौ-12 सितंबर तक होने जा रही हैं, के आयोजन के बारे में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी नागरिक डा. सुरेश जसवाल ने की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से इन राज्य स्तरीय खेलों में  भाग लेने के लिए करीब 1200 प्रतिभागी तथा करीब 300 स्टाफ  को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं प्राथमिक उपचार के लिए स्कूल में ही एक स्वास्थ्य कैंप स्थापित किया जाए। विद्युत विभाग तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को बिजली तथा पानी सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। स्कूल प्रबंधन समिति को निर्देश दिए कि बच्चों के रहने का उचित प्रबंध करवाएं तथा खाने-पीने की वस्तुओं की हर रोज जांच करते रहें। उन्होंने नगर पंचायत सरकाघाट को आदेश दिए कि राज्य स्तरीय खेलों के दौरान पूरे स्कूल परिसर तथा आसपास के इलाके में हर रोज सफाई करवाएं।

स्टेट लेवल पर कबड्डी खेलेगा आर्यन

पंडोह— सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह के आर्यन ने अंडर-14 वर्ग की खेलकूद स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया है। आर्यन जिला स्तरीय कबड्डी टीम का कैप्टन रहा है। बेहतर प्रदर्शन के चलते आर्यन का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक डिबले रामजी व प्रधानाचार्य खोविंद्रा शर्मा ने अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है। बता दें कि मंडी जिला की अंडर-14 वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद स्पर्धा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में आयोजित की गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App