टेरर फंडिंग खत्म तो आतंक साफ

By: Aug 21st, 2017 12:01 am

लखनऊ – केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद पर विजय प्राप्त करने की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और टेरर फंडिंग के स्रोत को समाप्त कर आतंकवाद को खत्म किया जा सकता है। श्री सिंह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के लखनऊ स्थित आवासीय एवं प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद पर विजय प्राप्त करने की दिशा में बहुत तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में पूर्वोत्तर में उग्रवाद 75 फीसदी कम हुआ है, जबकि नक्सलवाद में 40 फीसदी गिरावट आई है। इसके अलावा एनआईए की सक्रिय भूमिका की वजह से जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में भी कमी आई है। सिंह ने कहा कि उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद में जाली नोटों की अहम भूमिका है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ऐसे कई मामलों की पड़ताल कर रही है। अगर आतंकवाद का वित्त पोषण करने वाले स्रोत को समाप्त कर दिया जाए तो आतंकवाद को भी खत्म किया जा सकता है। एनआईए इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एनआईए देश की श्रेष्ठ जांच एजेंसी है और आतंकवाद का वित्त पोषण करने वाले लोग एनआईए का नाम सुनकर दहशत में आ जाते हैं। गृहमंत्री ने कहा कि भारत में एनआईए का पहला रिहायशी कांप्लेक्स और कार्यालय लखनऊ में स्थापित किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App