टेलीकॉम टावर वर्कर्ज बोलेंगे हल्ला

By: Aug 7th, 2017 12:01 am

मांगें मनवाने के लिए 29 अगस्त से तीन दिन करेंगे प्रदर्शन

शिमला  – हिमाचल टेलीकॉम टावर वर्कर्ज 29 से 31 अगस्त तक राज्यव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। यह निर्णय रविवार को टेलीकॉम टावर वर्कर्ज यूनियन संबंधित सीटू की राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया। कर्मचारी (मजदूर) शिमला में तीन दिन धरना-प्रदर्शन करेंगे। सीटू राज्य सचिव विजेंद्र मेहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि टेलीकॉम क्षेत्र में टेक्नीशियन के रूप में कार्य करने वाले सैकड़ों मजदूरों का शोषण हो रहा है। श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ रही हैं। मजदूरों से 24 घंटे कार्य लिया जाता है। उन्हें वर्ष भर में कोई छुट्टी नहीं दी जाती है, यहां तक कि साप्ताहिक अवकाश भी नहीं दिया जाता है, उन्हें मेडिकल की कोई सुविधा नहीं है। ईपीएफ की कोई जानकारी उन्हें उपलब्ध नहीं करवाई जाती। उनको साइटों में जाने के लिए उचित परिवहन भत्ता नहीं दिया जाता। एक मजदूर के मरने व दूसरे के कार्य समय बाजू कटने के बावजूद उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया। कई मजदूरों को नौकरी से बाहर कर दिया गया है। यूनियन अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि कंपनियां मजदूरों को भारी शोषण कर रही है, जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रबंधन के इस रवैये से खफा होकर मजदूरों ने तीन दिन की हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान शिमला में यूनियन ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ आंदोलन करेगी व तीन दिन तक दिन-रात 72 घंटों तक धरना दिया जाएगा। इसके बावजूद कंपनियों ने श्रम कानून व मांगें न मानीं तो आंदोलन तेज होगा। बैठक में सीटू राज्य सचिव विजेंद्र मेहरा, राज्य कोषाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, यूनियन अध्यक्ष विशाल कुमार, महासचिव जोगिंद्र, मुनीष, हिम्मत, नरेंद्र, दुनी चंद, अशोक, विनोद, धीरज, अजय, हरपाल, मिथुन, राकेश आदि ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App