ट्रायल बेस पर करें विकास कार्य

By: Aug 1st, 2017 12:02 am

देहरादून में सीएम रावत ने अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून  —  निर्माण कार्यों में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाए, जिससे प्राप्त बजट के सापेक्ष 15 से 20 प्रतिशत अधिक निर्माण कार्य हो सके। यह निर्देश मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में आयोजित लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि नई तकनीक का प्रयोग पहले कम क्षेत्र में ट्रायल बेस पर किया जाए। आधुनिक तकनीक के प्रयोग के साथ पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि वर्षाकाल के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए कि मुख्य मार्ग खुले रहें, यदि बारिश के कारण सड़क बाधित हो तो समय पर खुल जाए। निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अपर मुख्य सचिव को अंतर्विभागीय निष्पादन हेतु मामलों को ऑनलाइन करने के लिए जल संस्थान, विद्युत, वन विभाग, राजस्व विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की अंर्तसमन्वय बैठक करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को 149.95 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 440 मीटर डोबरा-चांठी भारी वाहन झूला पुल को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुनि की रेती में कैलाश गेट के समीप गंगा नदी पर 35.46 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 310 मीटर पुल एवं श्रीनगर में विश्वविद्यालय परिसर चैरास को जोड़ने हेतु अलकनंदा नदी पर 36.37 करोड़ रुपए की लागत के 190 मीटर डबल लेन सेतु का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, अल्मोड़ा में भतरोजखान-भिकियासैंण-चैखुटिया मार्ग के सुधारीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App