डब्ल्यूएलएल कॉल सेवा के वसूले प्रति मिनट दस रुपए

By: Aug 23rd, 2017 12:05 am

भरमौर —  मणिमहेश यात्रा में आने वाले शिवभक्तों को अपने परिजनों का कुशलक्षेम पूछना भी मंहगा साबित हो रहा है। डब्ल्यूएलएल सेवा से कॉल करने पर प्रति मिनट दस रुपए की गौरीकुंड में वसूले जा रहे हैं, जबकि यहां से कॉल करने का दाम प्रति मिनट एक रुपए 20 पैसे है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी समेत यात्रियों से भी प्रति मिनट दस रुपए यहां पर वसूले गए हैं, जबकि सेक्टर अधिकारी से भी प्रति कॉल दस रुपए वसूल किए गए हैं। इसके अलावा महिला यात्री से हड़सर से सुंदरासी तक घोड़े का किराया 1800 रुपए वसूला है। 13 से 16 अगस्त तक गौरीकुंड सेक्टर में बतौर सेक्टर आफिसर सेवाएं देकर लौटे अधिकारी ने उपायुक्त चंबा और एडीएम भरमौर को सौंपी रिपोर्ट में उक्त खुलासे हुए हैं। सेक्टर अधिकारी के समक्ष दीनानगर की रजनी गुप्ता नाम की महिला ने शिकायत में कहा है कि हड़सर से सुंदरासी तक के सफर पर घोडे़ का किराया 1800 रुपए वसूला गया है, जबकि हड़सर से डल झील का अधिकारिक रेट 1400 रुपए है। सेक्टर अधिकारी ने डीसी चंबा और एडीएम भरमौर को सौंपी रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि गौरीकुंड में यात्रियों की सहूलियत के लिए कम से कम चार पीसीओ स्थापित करने की आवश्यकता है और जिसका प्रति कॉल दर कम से कम रखा जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App