डिपुओं में बांटीं 539 पीओएस मशीनें

By: Aug 31st, 2017 12:10 am

newsशिमला— उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने बुधवार को बताया कि जिला में एक लाख 82 हजार 694 राशन कार्ड डिजिटलाईजड किए जा चुके हैं और 539 उचित मूल्य की दुकानों को पीओएस की मशीनें भी आबंटित कर दी गई हैं। वह बुधवार को जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं सतर्कता समिति की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जिला में अप्रैल, 2017 से जुलाई, 2017 तक 1688 निरीक्षण किए गए हैं तथा विभिन्न नियंत्रण आदेशों के अंतर्गत व्यापारियों पर विभागीय कार्यवाही करते हुए एक लाख 44 हजार 184 रुपए जुर्माना किया गया।  उपायुक्त ने बताया कि जिला शिमला में कार्यरत 24 गैस एजेंसियों के माध्यम से अप्रैल, 2017 से जुलाई 2017 तक 3,61,222 उपभोक्ताओं को 3,90,850 गैस सिलेंडरों की बिक्री की गई। इस अवधि के दौरान लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को 17 करोड़ 95 लाख 34 हजार 323 रुपए मूल्य की आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गइर्ं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App