डीलक्स की जगह दौड़ेगी हिममणि

By: Aug 7th, 2017 12:01 am

एचआरटीसी पुरानी नॉन एसी बसों को जल्द करेगी रिप्लेस

हमीरपुर – प्रदेश की सड़कों पर दौड़ रही पुरानी नॉन एसी डीलक्स बसों को जल्द ही रिप्लेस किया जाएगा। इनकी जगह हिममणि बसें चलाई जाएंगी। बस में टू वाई टू सीट्स रहेंगी। निगम ने इसके लिए आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि यात्री जल्द से जल्द हिममणि बसों में सफर का लाभ उठा सकें।  एचआरटीसी की पुरानी नॉन एसी डीलक्स बसों में यात्री सफर करने से परहेज कर रहे हैं। बसों में बिछाई मैट व सीटों की हालत काफी खस्ता हो गई है। बस में सफर कर रहे यात्रियों को बदबू का भी सामना करना पड़ता था। यात्री भी परिवहन मंत्री से कई बार नॉन एसी डीलक्स बसों की शिकायतें करते रहे हैं। परिवहन मंत्री ने भी यात्रियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही इन बसों को रिप्लेस किया जाएगा। इसी के तहत उक्त बसों को रिप्लेस करने की कवायद तेज हो गई है। इसके अलावा निगम में 50 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जा रही हैं। उक्त बसों को शिमला-धर्मशाला इत्यादि शहरों में चलाया जाएगा। निगम इलेक्ट्रिक बसों के जरिए पर्यावरण को प्रदूषित करने के लिए अहम कदम उठाया गया है। अगर योजना सफल रही, तो इलेक्ट्रिक बसों को अन्य स्थानों पर भी शुरू किया जाएगा। एचआरटीसी प्रबंधन यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है।

मंत्री जी कहते हैं

परिवहन मंत्री जीएस बाली का कहना है कि यात्रियों की डिमांड पर पुरानी नॉन एसी डीलक्स बसों को रिप्लेस कर हिममणि बसें चलाई जाएंगी। प्रदेश की सड़कों पर जल्द ही हिममणि बसें दौड़ती नजर आएंगी। इसके अलावा निगम के बेडे़ में 50 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जा रही हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App