डेंगू-मलेरिया से निपटने को आसपास रखें सफाई

By: Aug 1st, 2017 12:05 am

ऊना —  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डा. प्रकाश दडोच ने बताया कि बरसात के मौसम के दौरान मच्छरों तथा पिस्सुओं के काटने से मलेरिया, डेंगू व स्क्रब टायफस जैसी गंभीर बीमारियां होने का ज्यादा खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि यदि इन बीमारियों का समय रहते उपचार न करवाया जाए तो कई बार ये जानलेवा भी साबित हो सकती हैं।  इसलिए लोग मलेरिया, डेंगू तथा स्क्रब टायफस के बचाव के लिए अपने घरों व आसपास के क्षेत्र मेें साफ-सफाई बनाए रखें। उन्होंने कहा कि लोग घर के चारों ओर घास, खरपतवार इत्यादि न उगने दें, घर के अंदर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें तथा गड्ढों इत्यादि में पानी को जमा न होने दें। उन्होने लोगों को परामर्श जारी करते हुए बताया कि मलेरिया मादा एनाफलीज नामक मच्छर के काटने से होता है। उन्होंने बताया कि यह मच्छर खडे़ पानी में अंडे देता है तथा इस मच्छर के काटने से मलेरिया होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को मलेरिया होने पर ठंड लगकर बुखार आता है तथा समय पर मलेरिया का इलाज न हो तो यह जानलेवा भी हो सकता है।  डेंगू होने पर पीडि़त व्यक्ति को तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द तथा आंतरिक रक्त स्राव होता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App