डेढ़ घंटा थमी करसोग की रफ्तार

By: Aug 23rd, 2017 12:05 am

बस स्टैंड से गैस गोदाम तक दोनों तरफ लगी गाडि़यों की कतार

करसोग — करसोग बाजार तथा बस स्टैंड  से गैस गोदाम तक हर रोज लगने वाला जाम स्थानीय लोगों के जी का जंजाल बन चुका है। मंगलवार को बस स्टैंड करसोग से लेकर गैस गोदाम तक लगभग डेढ़ घंटा जाम की लंबी कतार लग गई और  दोनों तरफ  दर्जनों वाहन फंसे रहे, जिसके लिए समाधान की आवाज मुखर हो चुकी है। हैरानी तो इस बात की है कि करसोग में लगने वाले जाम के चंगुल में आए दिन एंबुलेंस वाहन फंसे हुए देखे जा सकते हैं, जो कभी भी किसी की सांसे थमने के लिए ताउम्र भूलने वाले जख्म यह स्थिति दे सकती है। सबसे बड़ी परेशानी का कारण व जाम वाली आग में घी का काम करने वाले वह वाहन हैं जो बाजार में तथा बस स्टैंड से लेकर गैस गौदाम तक सड़क किनारे कहीं भी बेतरतीब खड़े दिखाई देते हैं व उसी कारण गैस गोदाम से लेकर बरल तक कभी भी जाम लगने की स्थिति देखी जा सकती है। हालांकि यातायात को सुचारू रूप से रखने के लिए करसोग बाजार में होमगार्ड के जवान तैनात हैं, पुलिस कर्मी भी यातायात व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं, बावजूद इसके गैस गोदाम से लेकर बस अड्डा होते हुए बरल तक जाम लगना आम बात हो चुकी है। करसोग बाजार में जाम की स्थिति को लेकर उस समय काफी परेशानी बन आती है, जब रोगी वाहन, रोगी सहित जाम की लंबी कतार में फंसे होते हैं व उसमें सवार रोगी की सांसे अटकी हुई रहती हैं व जाम खुलने की इंतजार होती है। करसोग बाजार में लगने वाले रोजाना जाम का कोई समाधान निकालना होगा तभी व्यवस्था सामान्य रूप से चलेगी। करसोग बाजार में एक बाइपास का निर्माण बस अड्डा से लेकर लोक निर्माण विभाग होते हुए करसोग बाजार तक छोटे वाहनों को प्रस्तावित है तथा दूसरा बाइपास गैस गोदाम से लेकर सीधा बरल तक निर्माण होना प्रस्तावित है, परंतु दोनों बाइपास कागजी औपचारिकता में व काफी खर्चें में ही उलझे हुए हैं व दोनों बाइपास अधर में लटके होने के कारण करसोग बाजार को जाम से कोई राहत नहीं मिल रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App