डोकलाम में भारत का डंका

By: Aug 29th, 2017 12:04 am

NEWSनई दिल्ली— भारत और चीन के बीच सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में लगभग तीन महीने से चला आ रहा गतिरोध आखिरकार खत्म हो गया है। भारत और चीन डोकलाम से अपनी-अपनी सेनाएं हटाने को तैयार हो गए हैं। इसे भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। भारत हमेशा से इस मसले को बातचीत के जरिए सुलझाने के पक्ष में था, जबकि चीन भारत को लगातार युद्ध के लिए धमका रहा था। भारत की यह जीत इसलिए भी काफी अहम है कि अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मिट में हिस्सा लेने के लिए चीन के श्यामन शहर जा रहे हैं। सोमवार को विदेश मंत्रालय से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों देश अपनी सेनाएं वहां से पीछे हटा रहे हैं। मंत्रालय ने बताया है कि इस मुद्दे को लेकर चीन के साथ पिछले कुछ हफ्तों से हो रही बातचीत में भारत अपनी चिंताओं और हितों से चीन को वाफिक कराने में कामयाब रहा है, जिसके बाद दोनों देश डोकलाम से अपनी-अपनी सेनाएं हटाने पर सहमत हुए हैं। डोकलाम में दोनों देश तेजी से सेनाएं पीछे हटा रहे हैं। भारत लगातार अपना यह स्टैंड दोहरा रहा था कि पहले दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटें, उसके बाद ही इस मसले पर बातचीत हो सकती है, लेकिन चीन इस बात पर अड़ा हुआ था कि भारत पहले अपनी सेना पीछे हटाए। चीन का कहना था कि यह बातचीत की बुनियादी शर्त है, लेकिन भारत अपने रुख पर कायम रहा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह ब्रिक्स सम्मिट में शामिल होने के लिए चीन जाने वाले हैं। उनके दौरे से ठीक पहले यह भारत की बहुत बड़ी जीत है। मामले के जानकारों का भी मानना था कि खुद को ग्लोबल पावर बनाने की इच्छा रखने वाला चीन कभी नहीं चाहेगा कि उसकी मेजबानी में होने वाले ब्रिक्स सम्मिट में डोकलाम विवाद की छाया पड़े, क्योंकि इससे उसकी अंतरराष्ट्रीय छवि पर बुरा असर पड़ता। गौरतलब है कि यह पूरा विवाद जून के महीने में तब शुरू हुआ था, जब चीन ने भूटान के इलाके डोकलाम में घुसकर सड़क निर्माण का काम शुरू किया था। चीन डोकलाम को अपना इलाका बताता है, लेकिन भारत और भूटान चीन के इस दावे को नहीं मानते।

चीन का दावा, सिर्फ भारतीय सेना पीछे हटी

नई दिल्ली- लगभग तीन महीनों से चल रहे डोकलाम विवाद को लेकर एक बार फिर भारत और चीन का अलग-अलग बयान सामने आया है। भारत की तरफ से जहां बयान जारी कर कहा गया है कि डोकलाम से दोनों देश सेनाएं हटाने को तैयार हैं, वहीं चीन ने इस दावे को खारिज कर दिया है। चीन ने कहा है कि सीमा से सिर्फ भारतीय सेना हटी है। चीन के विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि उनके सैनिक इस सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग जारी रखेंगे। चीन की तरफ से कहा गया है कि वह डोकलाम से भारतीय सेना के हटने से खुश है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App