ड्रैगन ने डोकलाम में उकसाने वाले कदम उठाए

By: Aug 11th, 2017 12:02 am

भारतीय मूल के अमरीकी सांसद बोले

 वाशिंगटन— भारत और चीन के बीच सिक्किम को लेकर गतिरोध पर चिंता जताते हुए अमरीका के एक प्रभावशाली सांसद ने चीन पर उकसाने वाले कदम उठाने का आरोप लगाया, जिससे एशिया के दो बड़े देशों के बीच तनाव बढ़ा है। इलिनोइ से कांग्रेस के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि डोकलाम पठार में जो भी चल रहा है उसे लेकर मैं बहुत चिंतित हूं। मेरा मानना है कि चीन ने कुछ उकसाने वाले कदम उठाए, जिससे इस क्षेत्र पर मौजूदा गतिरोध बढ़ा। 44 वर्षीय कृष्णमूर्ति हाल ही में भारत की यात्रा कर लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान गतिरोध के मुद्दे पर चर्चा नहीं की। कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह बहुत महत्त्वपूर्ण है कि कोई भी देश उकसाने वाला कदम न उठाए खासतौर से क्षेत्र में सीमा विवाद में।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App