ढंगयार बैंक में चोरी करने का प्रयास

By: Aug 27th, 2017 12:05 am

सराहां– शुक्रवार रात को करीब एक बजे घिन्नीघाड़ क्षेत्र के स्टेट बैंक की ढंगयार शाखा में अज्ञात चोरों ने शटर के ताले काटकर चोरी करने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि चोर चोरी करने में नाकाम रहे। बैंक मैनेजर सोनू खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर कैशियर की दराज से कैश चोरी करने के मकसद से ताले काटकर दाखिल हुए, लेकिन उन्हें किसी भी दराज में पैसे नहीं मिले। गौर करने की बात यह है कि चोरों ने 20 मिनट तक बैंक में शटर बंद कर चोरी करने का असफल प्रयास किया, लेकिन कहीं पर पैसे न मिलने पर चोरों को बैरंग ही लौटना पड़ा। बता दें कि बैंक के अंदर व बाहर अंधेरा होने से चोरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में नहीं दिख पाए। हां इतना ही दिख पाया कि वह दो लोग थे जिन्होंने अपने मोबाइल की लाइट से इस वारदात को अंजाम दिया। गौर करने की बात यह है कि बैंक भवन छत पर किराएदार सोए हुए थे जिन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब शटर उठा हुआ देखा और बैंक के अंदर का सामान इधर-उधर देखा तो सभी के पांव तले जमीन खिसक गई, जिसके बाद सराहां थाना में इसकी सूचना दी गई। उधर, इस संदर्भ में मौके पर गए आईओ एएसआई सोहन लाल ने बताया कि मौके पर जाकर वारदात का जायजा लिया गया है। सीसीटीवी अपडेट न होने के कारण व बैंक के बाहर लाइट न होने के कारण चोरों की पहचान नहीं हो पाई। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App