ढील बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई

By: Aug 12th, 2017 12:02 am

शहरी विकास मंत्री समीक्षा बैठक में बोले, ईमानदारी से करें ड्यूटी

देहरादून  —  सचिवालय में शहरी विकास एवं आवास मंत्री मदन कौशिक ने समीक्षा के दौरान कहा कि जनता को कार्य धरातल पर दिखना चाहिए। स्वच्छता विषय पर विशेष रूप से फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि हमें समय से पूर्व लक्ष्य हासिल करना है। अपने कार्य में ढिलाई बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारी दंडित होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। खुले में शौच को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए। इसके लिए जुर्माना जैसे कड़े प्रावधान लागू किए जाएं।  इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, विभाग को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म दिवस 25 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा और स्वच्छता कार्यक्रम अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा। विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों की प्रगति, टैक्स वसूली, डोर-टू-डोर कलेक्शन सालिड वेस्ट इत्यादि लक्ष्यों को नहीं पूरा करते हैं, तो उन्हें राज्य वित्त आयोग की त्रैमासिक किस्त वेतन भुगतान के अतिरिक्त सभी धन रोक दिया जाएगा। प्र्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते समय जानकारी दी गई कि अभी तक कुल एक लाख दो हजार फार्म जमा किए गए हैं। इसके सत्यापन और परीक्षण के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। बैठक में ईजी डूइंग बिजनेस, ऑनलाइन टैक्स प्रणाली पर बल दिया। अभी जीएसटी लागू करने के लिए कुल 1768 जीएसटी मित्र का पंजीकरण कर लिया गया है। बैठक में निर्देश दिया गया कि स्थानीय निकाय निर्वाचन हेतु समिति का गठन पश्चात परिसीमन का कार्य तेज किया जाए। दीन दयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत स्वरोजगार, शहरी निराश्रित आश्रय योजना, कौशल विकास स्वरोजगार योजना पर विशेष ध्यान फोकस करने के लिए कहा। एडीबी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क खोदने के बाद इसे तत्काल ठीक भी किया जाए। लापरवाही बरतने पर ठेकेदार के विरुद्ध पेनल्टी लगाकर सिक्योरिटी जब्त की जाए तथा संबंधित इंजीनियर के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए। बैठक में विद्युत में बचत के उद्देश्य से परंपरागत बल्ब के स्थान पर एलईडी का प्रयोग किया जाए और इसमें स्थानीय उद्योगों को जोड़ा जाए, यदि स्थानीय उद्योग इस क्षेत्र में योग्यता रखते हैं, तब प्रदेश से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर राधिका झा, नवनीत पांडेय, विकास विनोद सुमन, श्रीधर बाबू अदांकी तथा नगर आयुक्त इत्यादि उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App