तकनीकी शिक्षा देने में छाया देशभगत कालेज

By: Aug 13th, 2017 12:02 am

होशियारपुर— जिला होशियारपुर में शिवालिक की पहाडि़यों की तलहटी में स्थित देशभगत टेक्निकल कालेज तकनीकी शिक्षा के लिए वरदान बनता जा रहा है। 2003 में शुरू हुए इस कालेज में बहुत सारे टेक्निकल ट्रेड हैं, जिनमें विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाती है। विभिन्न ट्रेडों के लिए भिन्न-भिन्न वर्कशाप तथा थ्योरी रूम हैं। लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग होस्टल उपलब्ध हैं। कालेज में लाइब्रेरी, डिस्पेंसरी, जिम और कैंटीन का भी प्रबंध है। कंडी क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए देशभगत कालेज की शाखा तलवाड़ा ब्लॉक के ग्राम भटेड़ में दौलतपुर रोड पर चल रही है। कालेज के चेयरमैन बलविंद्र सिंह ने बताया कि कालेज के अनेकों विद्यार्थी अब तक विदेशों में जाकर रोजगार प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कालेज में प्लेसमेंट सैल भी बनाया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत नौजवान विद्यार्थियों को विभिन्न उद्योगों से संबंधित स्किल ट्रेनिंग हासिल करने का अवसर दिया जाता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App