तनिष्क की ‘ज्यूल्स ऑफ रॉयल्टी’ कलेक्शन

By: Aug 18th, 2017 12:04 am

चंडीगढ़ — देश के सर्वाधिक भरोसेमंद ज्यूलरी ब्रांड तनिष्क ने गहनों का नया कलेक्शन ‘ज्यूल्स ऑफ रॉयल्टी’ पेश किया है। इसमें डायमंड और पोल्की ज्यूलरी के नवीनतम गहनों को शामिल किया गया है। ये गहने भारत के शाही घरानों की शाही तिजोरियों में बंद उम्दा डिजाइनों से प्रेरित हैं। इस कलेक्शन को आधुनिक भारतीय महिलाओं को ध्यान में रखकर खास तौर से डिजाइन किया गया है और उनके जीवन के सबसे खास अवसरों के लिए पेश किया गया है। इस कलेक्शन के गहने देशभर के अलग-अलग शाही घरानों से प्रेरित हैं और बड़ौदा के शाही घराने से लेकर इंदौर के महाराजाओं, चोला राजवंश और यहां तक कि पटियाला के महाराजाओं के आभूषणों से प्रेरणा पाकर तैयार किए गए गहने शामिल हैं। तनिष्क ने इन क्लासिकल डिजाइनों को आधुनिकता के सांचे में ढालकर पेश किया है और इनमें अंतरराष्ट्रीय रुझान जैसे फ्लैट डायमंड टैसल, पिक्सलेटेड पर्ल स्ट्रिंग्स तथा एग्ज़ायजरेटेड डायमंड एडांर्ड सेंटर्स हैं। ऐसे करीब 100 नए डिजाइन मात्र तीन लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध हैं। दीपिका तिवारी, जनरल मैनेजर-मार्केटिंग, ज्यूलरी डिवीज़न, टाइटन कंपनी लिमिटेड ने कहा कि आज की महिला का व्यक्तित्व आकर्षण और संतुलन का बेजोड़ मेल है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App