तलाई पुलिस ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी

By: Aug 25th, 2017 12:05 am

शाहतलाई – जिला पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ छेडे़ अभियान के तहत एक और उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। तलाई पुलिस की टीम ने इसे पकड़ा है। जानकारी के अनुसार तलाई पुलिस थाना प्रभारी कर्म सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बलदेव सिंह निवासी लुधियाना पंचायत को संधवांकलां बस स्टैंड से पकड़ा है। डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2008 में तलाई थाना में आईपीसी की धारा 279, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज था। इसके लिए आरोपी को न्यायालय में पेश होने के लिए बार-बार सम्मन भेजे जा रहे थे। लेकिन इसके बावजूद आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। जिसके बाद वर्ष 2015 में न्यायालय द्वारा आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App