तलाश तेज…पर हाथ खाली

By: Aug 20th, 2017 12:07 am

कोटरूपी में कयामत…मशीनरी से छाना जा रहा सारा मलबा

newsपद्धर – कोटरूपी त्रासदी में सातवें दिन भी सर्च आपरेशन जारी रहा, मगर किसी तरह की कामयाबी प्रशासन के हाथ नहीं लगी। एकमात्र अध्यापक प्रेम सिंह के शव को ढूंढने के लिए शनिवार को भी दो पोकलाइन मशीनें पूरा दिन  लगी रही, मगर कुछ भी हाथ नहीं लगा। मौके पर शनिवार को चार पोकलेन, तीन बुल्डोजर और दो जेसीबी मशीन प्रशासन ने तैनात रखी थीं। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार पद्धर ज्ञान चंद ठाकुर, पुलिस प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी प्रीतम सिंह जरियाल और एनएच की ओर से सहायक अभियंता गुम्मा सुमन सूद अपनी टीम के साथ डटे रहे। एनएच के नीचे बडवाहण गांव के ऊपर खिसक कर आई भारी भरकम चट्टान को तोड़ने के लिए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडी प्रदीप ठाकुर विभागीय टीम के साथ मोर्चा संभाले हुए खड़े रहे। आईपीएच विभाग की ओर से अधिशाषी अभियंता उपेंद्र वैद्य और सहायक अभियंता विवेक हाजिरी की अगवाई में कर्मचारियों ने प्रभावित सभी गांवों की पेयजल आपूर्ति की अस्थायी व्यवस्था करते हुए राहत को बहाल कर दिया है। विभाग ने स्थायी रूप से पेयजल समस्या के निवारण काम शुरू कर दिया है। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि दरक चुकी पहाड़ी पर अधिकांश पानी के स्रोत थे, जिनका अस्तित्व खत्म हो चुका है। प्रभावित गांवों को विभाग अन्य स्रोत से पानी की स्थायी कनेक्टिविटी कर रहा है। उन्होंने बताया कि घटना 12 अगस्त की रात को हुई है और विभाग ने 14 अगस्त सायं तक ही सभी प्रभावित गांवों की पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी थी। बहरहाल कोटरूपी में कयामत के बाद अब प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं भी राहत और बचाव कार्य में तेजी के साथ जुट गईं हैं।

फिर जायजा लेंगे कौल सिंह

पद्धर— कोटरूपी की भयावह त्रासदी का स्वास्थ्य मंत्री रविवार को दोबारा जायजा लेंगे। रविवार दोपहर बाद दो बजे स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के साथ कोटरूपी त्रासदी में राहत कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह प्रभावित परिवारों से मिलेंगे और अब तक दी जा चुकी राहत की समीक्षा करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App