तीन अग्निशमन कर्मियों को राष्ट्रपति मेडल

By: Aug 18th, 2017 12:10 am

NEWSशिमला — हिमाचल अग्निशमन विभाग तीन कर्मियों को इस बार राष्ट्रपति के फायर सर्विसेज मेडल के लिए चुना गया है, जिनमें दो अधिकारी और एक कर्मचारी शामिल हैं। फायर हैडक्वार्टर में फायर प्रिवेंशन अधिकारी के पद पर तैनात एमएल ठाकुर को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के फायर सर्विसेज मेडल के लिए चुना गया है। इसके अलावा शिमला के मालरोड अग्निशमन केंद्र में तैनात सब-फायर आफिसर रामगोपाल को बेहतरीन सेवाओं के लिए फायर सर्विसेज मेडल के लिए चुना गया है। इनके अलावा चंबा अग्निशमन केंद्र में तैनात लीडिंग फायरमैन को भी इस साल के राष्ट्रपति फायर सर्विसेज मेडल के लिए चुना गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये अवार्ड्स देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि इस बार हिमाचल पुलिस विभाग से भी एक इंस्पेक्टर को राष्ट्रपति पुलिस मेडल और एक आईजी, एक एसआई व एक हैड कांस्टेबल को पुलिस मेडल के लिए चुना गया है। इनके अलावा हिमाचल प्रदेश होमगार्ड्स विभाग में कार्यरत एक अधिकारी और चार अन्य कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होमगार्ड्स एंड सिविल डिफेंस मेडल के लिए चुना गया। सोलन में तैनात कमांडेंट केएस झौटा को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति होमगार्ड्स एंड सिविल डिफेंस मेडल के लिए चुना गया है। इनके अलावा होमगार्ड्स प्रशिक्षण संस्थान शिमला में तैनात डिवीजनल कमांडेंट राकेश कुमार भारद्वाज, मुख्यालय में तैनात सुरेशानंद शर्मा व जवान हरदयाल सिंह ठाकुर और सोलन में तैनात प्लाटून कमांडर रंजना को होमगार्ड्स एंड सिविल डिफेंस मेडल के लिए चुना गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App