तीन आईएएस अफसरों के तबादला आदेश रद्द

By: Aug 25th, 2017 12:02 am

शिमला— हिमाचल सरकार ने बुधवार को जिन तीन आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश किए थे, उन्हें गुरुवार को रद्द कर दिया गया। ये अधिकारी पूर्व की तरह ही अपने महकमे संभालते रहेंगे। इनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव अरविंद मेहता के पास कृषि, मत्स्य एवं प्रशिक्षण का जिम्मा रहेगा, वहीं संजय गुप्ता के पास परिवहन व तकनीकी शिक्षा के साथ वित्तायुक्त अपील का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। इसी तरह से जगदीश चंद शर्मा के पास उद्यान, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के साथ प्रबंध निदेशक एचपीएमसी का दायित्व पूर्ववत ही रहेगा। उधर, सरकार ने पांच एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। विक्रम महाजन को आरटीओ हमीरपुर के पद से बदलकर एसडीओ सिविल चुराह लगाया है, जबकि कैलाश चंद एसडीओ सिविल करसोग को उपसचिव गृह शिमला, हितेश आजाद एसडीओ सिविल चुराह को एसडीओ सिविल करसोग, सन्नी शर्मा एसडीओ सिविल केलांग को आरटीओ हमीरपुर तथा कुलबीर सिंह राणा प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीडीपी केलांग को एसडीओ सिविल कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए केलांग के पद पर तैनाती दी गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App