तीन बीमा कंपनियां आईपीओ में कूदीं

By: Aug 21st, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — तीन सप्ताह से भी कम समय में एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ सहित तीन बीमा कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश आईपीओ के लिए कागजात दाखिल किए हैं और इनके जरिए कुल मिलाकर 20000 करोड़ रुपए जुटाए जा सकते हैं। आईपीओ बाजार में तेजी के बीच दो सरकारी कंपनियों न्यू इंडिया इंश्योरेंस तथा जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया जीआईसी री ने भी कागजात पेश किए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां इसी वित्त वर्ष में पूंजी बाजार में उतर सकती हैं, ताकि सरकार 72500 करोड़ रुपए के महत्त्वाकांक्षी विनिवेश लक्ष्य को हासिल कर सकें। बाजार में तेजी के रुख के बीच इस साल अब तक लगभग दो दर्जन कंपनियों ने आईपीओ के लिए कागजात दाखिल किए हैं। मौजूदा रुख के अनुसार 2017 में आईपीओ खंड का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। पिछले साल 26 कंपनियां ने कुल मिलाकर 26000 करोड़ रुपए जुटाए। इस तरह से 2016 का साल छह वर्षों में सबसे अच्छा रहा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App