‘तेरे मस्त-मस्त दो नैन’ पर धमाल

By: Aug 31st, 2017 12:10 am

newsसुबाथू  —  श्री गुग्गा माड़ी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर मंगलवार को हारमोनियम बैंड के साथ प्रदेश के मशहूर गायकों सहित स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन दिया। सांस्कृतिक संध्या पर एसपी सोलन मोहित चावला ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर कमेटी के प्रधान रवि शर्मा व अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं एसपी मोहित चावला ने बाबा की छडि़यों में शामिल होकर श्री गुग्गा जाहर पीर का आशीर्वाद लिया। सांस्कृतिक संध्या में हारमोनी बैंड की ओर से सबसे पहले विमल ने अपनी सुरीली आवाज के साथ पीरों की हाजिरी लगाते हुए लाज मेरी पत रखियो, झूले लालन से शुरूआती समां बांधा। दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार वायस ऑफ  हिमालय कार्तिक शर्मा के हिंदी गीत लग जा गले की फिर यह मुलाकात पर दर्शकों की सीटियों व तालियों की गड़गड़ाहट के साथ एंट्री हुई, जिसके बाद पूरे पंडाल में कार्तिक-कार्तिक की गूंज गूंजने लगी। दर्शकों की डिमांड पर तेरे मस्त मस्त दो नैन, गुलाबी आंखें, रोहडू जाने मेरी आमिए, तुम जो मिल गए हैं, पर मेला कमेटी के साथ पूरा पंडाल थिरका।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App