त्रिमली स्कूल की सुरक्षा दीवार धंसी

By: Aug 28th, 2017 12:05 am

दाहू, श्रीरेणुकाजी – धारटीधार के त्रिमली मिडल स्कूल की सुरक्षा दीवार गत दिनों हुई भारी बारिश के चलते धंस गई है, जिसके चलते मिडल स्कूल के दो कमरों को जहां खतरा पैदा हो गया है, वहीं सुरक्षा दीवार के साथ 33 केवी विद्युत ददाहू सप्लाई लाइन को भी खतरा पैदा हो गया है। रविवार को लोक निर्माण विभाग ददाहू तथा विद्युत बोर्ड के अधिकारियों ने यहां मौके का दौरा किया है। त्रिमली स्कूल के प्रभारी अध्यापक सुखराम, एसएमसी ने बताया कि सड़क के साथ लगी सुरक्षा दीवार लगातार धंसकर खिसक रही है, जिसके चलते स्कूल में बने दो नवनिर्मित कमरों को खतरा पैदा हो गया है। लगभग 50 फुट की सुरक्षा दीवार से 33 केवी विद्युत लाइन को भी खतरा हुआ है। जेई ददाहू विद्युत बोर्ड कुणाल साहनी ने बताया कि छह स्टे वायर डैमेज हुए हैं, जिनकी सोमवार को शट्डाउन लेकर मरम्मत की जाएगी। उधर, लोक निर्माण विभाग ददाहू के कनिष्ठ अभियंता आरपी शर्मा ने बताया कि धंस रही सुरक्षा दीवार को विद्युत बोर्ड की 33 केवी लाइन की मरम्मत के बाद ही ठीक किया जा सकता है। यह सुरक्षा दीवार जिला परिषद के फंड से 2012 के दौरान बनाई गई थी जो कि पांच वर्षों के दौरान ही डैमेज हो गई है।

आज ददाहू क्षेत्र में विद्युत शटडाउन

त्रिमली स्कूल की सुरक्षा दीवार धंसने से पैदा हुए 33 केवी सप्लाई लाइन के छह स्टे लाइन डैमेज होने के चलते सोमवार सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक शटडाउन लिया जा रहा है। जेई कुणाल साहनी ने बताया कि डैमेज लाइन को ठीक करने के लिए शट्डाउन लिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App