दानवीरों तक पहुंचने लगी मां की फरियाद

By: Aug 24th, 2017 12:03 am

newsगरली— ट्रेन हादसे में अपाहिज हो चुके 14 साल के आयूष ठाकुर की मदद के लिए दानवीरों ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। माता-पिता ने जीवनभर की जमा पूंजी और जेवरात बेचकर जैसे-तैसे जान बचा ली, लेकिन नसें कटने से डेड हो चुकी उसकी बाजू को फिर से हरकत में लाने के लिए लाखों रुपए का खर्च वहन कर पाना अब उनके बस में नहीं है। ऊपर से डाक्टरों ने एक महीने की डेडलाइन आपरेशन के लिए दे दी है। ऐसी दुख की घड़ी में हमेशा से मददगार साबित होते रहे ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं। ऊना के गांव सूरी में मेहनत मजदूरी करके परिवार पाल रहे सुरेंद्र कुमार का इकलौता बेटा आयूष ठाकुर दो साल पहले एक ट्रेन हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया था। हादसे में उसकी जान तो बच गई, लेकिन बायीं बाजू व टांग बुरी तरह फ्रैक्चर हो गई। अब आयूष का उपचार चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है। उपचार कर रहे ऑर्थो के डा. रजित व सर्जरी के डा. सुनील गाबा का कहना है कि आयूष की बायीं बाजू की तीन नसें ऊपर से कट चुकी हैं, जिस कारण इसका हाथ व अंगुलियां काम नहीं कर पातीं। पीजीआई में आयूष का उपचार कर रहे प्लास्टिक सर्जरी के एमएस डा. सुनील गाबा ने बताया कि इसकी बायीं बाजू की आंत का आपरेशन ही करना पड़ेगा। डाक्टरों ने करीब पांच लाख रुपए का खर्च बताया है।

न्यू शिमला के सज्ज्न ने भेजे 50 हजार

अपाहिज बेटे की मासूम सिसकियां प्रदेश के दानवीरों तक पहुंचने लगी हैं। अपनी नेक कमाई से दानी सज्जन 14 साल के आयूष ठाकुर की जिंदगी बचाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में मिडल बाजार न्यू शिमला के जय सिंह ठाकुर ने अपनी नेक कमाई से 50 हजार का चेक ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ में भेजा है। ‘दिव्य हिमाचल’ शुक्रगुजार है जय सिंह ठाकुर जैसे दानी सज्जनों का, जो  एक बेहतर समाज के निर्माण में आहुति डाल रहे हैं।

25 को आपरेशन

पीजीआई के डाक्टरों ने शुक्रवार को आयूष को बुलाया था। आपरेशन करने हेतु तमाम मेडिकल रिपोर्ट्स तैयार हो गई हैं। 25 अगस्त को उसे पुनः पीजीआई चंडीगढ़ आने को कहा है।

दानी इस पते पर भेजें मदद

पीडि़त के लिए कैश, मनीआर्डर, चेक या डिमांड ड्राफ्ट ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ के नाम बनाकर इस पते पर भेजें-

दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड, दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप, पुराना मटौर, कांगड़ा, हि.प्र. 176001

दानवीरों की सूची

  1. जय सिंह ठाकुर, मिडल मार्केट से-2, न्यू शिमला 50000
  2. गुप्तदान, सरोत्री मोहल्ला, नगरोटा बगवां 1200
  3. सूबेदार प्रताप सिंह, घरू डोहग देहरियां, ज्वालामुखी 1100
  4. रणधीर सिंह पठानिया, सदूं, शाहपुर, कांगड़ा 1100
  5. शिव कुमारी, सदूं, शाहपुर, कांगड़ा 1100
  6. राकेश कटोच, कटोच फ्लोर मिल, 61 मील 1000
  7. नवीन कुमार, ढुगियारी, गगल, कांगड़ा 511
  8. राकेश राणा, काहनपट्ट चौक, धीरा 251
  9. गुप्तदान, सौकणी दा कोट 1000

आज का योग                                                   57262

पिछला योग           76802

कुल योग                                                       134064

दान देने के लिए यहां संपर्क करें

सभी दानियों के नाम ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-78078-44144, 70181-97293, 94184-07889

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App