दानवीरों तक पहुंचने लगी मां की फरियाद

By: Aug 25th, 2017 12:15 am

newsगरली — ट्रेन हादसे में अपाहिज हो चुके 14 साल के आयूष ठाकुर की मदद के लिए दानवीरों ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। माता-पिता ने जीवनभर की जमा पूंजी और जेवरात बेचकर जैसे-तैसे जान बचा ली, लेकिन नसें कटने से डेड हो चुकी उसकी बाजू को फिर से हरकत में लाने के लिए लाखों रुपए का खर्च वहन कर पाना अब उनके बस में नहीं है। ऊपर से डाक्टरों ने एक महीने की डेडलाइन आपरेशन के लिए दे दी है। ऐसी दुख की घड़ी में हमेशा से मददगार साबित होते रहे ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं। ऊना के गांव सूरी में मेहनत मजदूरी करके परिवार पाल रहे सुरेंद्र कुमार का इकलौता बेटा आयूष ठाकुर दो साल पहले एक ट्रेन हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया था। हादसे में उसकी जान तो बच गई, लेकिन बायीं बाजू व टांग बुरी तरह फ्रैक्चर हो गई। अब आयूष का उपचार चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है। उपचार कर रहे ऑर्थो के डा. रजित व सर्जरी के डा. सुनील गाबा का कहना है कि आयूष की बायीं बाजू की तीन नसें ऊपर से कट चुकी हैं, जिस कारण इसका हाथ व अंगुलियां काम नहीं कर पातीं। पीजीआई में आयूष का उपचार कर रहे प्लास्टिक सर्जरी के एमएस डा. सुनील गाबा ने बताया कि इसकी बायीं बाजू की आंत का आपरेशन ही करना पड़ेगा। डाक्टरों ने करीब पांच लाख रुपए का खर्च बताया है।

न्यू शिमला के सज्ज्न ने भेजे 50 हजार

अपाहिज बेटे की मासूम सिसकियां प्रदेश के दानवीरों तक पहुंचने लगी हैं। अपनी नेक कमाई से दानी सज्जन 14 साल के आयूष ठाकुर की जिंदगी बचाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में मिडल बाजार न्यू शिमला के जय सिंह ठाकुर ने अपनी नेक कमाई से 50 हजार का चेक ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ में भेजा है। ‘दिव्य हिमाचल’ शुक्रगुजार है जय सिंह ठाकुर जैसे दानी सज्जनों का, जो  एक बेहतर समाज के निर्माण में आहुति डाल रहे हैं।

25 को आपरेशन

पीजीआई के डाक्टरों ने शुक्रवार को आयूष को बुलाया था। आपरेशन करने हेतु तमाम मेडिकल रिपोर्ट्स तैयार हो गई हैं। 25 अगस्त को उसे पुनः पीजीआई चंडीगढ़ आने को कहा है।

दानी इस पते

पर भेजें मददपीडि़त के लिए कैश, मनीआर्डर, चेक या डिमांड ड्राफ्ट ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ के नाम बनाकर इस पते पर भेजें- दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड, दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप, पुराना मटौर, कांगड़ा, हि.प्र. 176001

दानवीरों की सूची

  1. डा. एसएस गुलेरिया, प्रबंध निदेशक, एसआईडीसी शिमला 10000
  2. पूर्व सैनिक, अरुण कुमार श्रीवास्तव, नरवाणा बाजार, योल 3000
  3. बिमला पत्नी ईं.एसएस चंबियाल, गुम्मर, ज्वालामुखी 2100
  4. वीरेंद्र कुमार, चुरढ, मंडी 1500
  5. गजेंद्र सिंह रंधावा, नंदपुर भटोली, देहरा, कांगड़ा 1100
  6. होशियार सिंह चावला, पद्धर, मंडी 1100
  7. कर्मचंद शर्मा, मैहरे, बड़सर, हमीरपुर 1000
  8. धु्रव सिंह चंदेल, चांदपुर, कांगड़ा 1000
  9. स्नेहलता, सिहुंता, चंबा 500
  10. हितेश पंत, भीमताल, नैनीताल 500
  11. तिलकराज शर्मा, जूनियर असिस्टेंट, खादी बोर्ड हमीरपुर 500
  12. कमला कोहली, नियाजपुर, कांगड़ा 401
  13. राकेश कुमार, पुराना कांगड़ा 400
  14. निर्मला देवी, मथुरा दास गली, धर्मशाला 300

आज का योग         23401

पिछला योग           134064

कुल योग 157465

संपर्क करेंसभी दानियों के नाम ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-78078-44144, 70181-97293, 94184-07889

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App