दिल्ली बुलाए डीएसपी-एएसआई

By: Aug 22nd, 2017 12:15 am

सीबीआई ने किए तलब, शुरुआत में की थी मामले की जांच

newsशिमला – कोटखाई में छात्रा गैंगरेप व पुलिस हिरासत में हुई मौत मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण को लेकर सीआईडी ने डीएसपी और एएसआई को दिल्ली तलब किया है, सीबीआई इनसे पूछताछ करेगी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से कुछ संदिग्धों के फोटो अपलोड करने के मामले में सीबीआई द्वारा राज्य के आईटी सैल के दो लोगों से भी पूछताछ करने की सूचना है। कोटखाई में छात्रा गैंगरेप व हत्या मामले में सीबीआई पुलिस से पहले भी पूछताछ कर चुकी है। अब एक डीएसपी और एक एएसआई को सीबीआई ने दिल्ली तलब किया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों पुलिस की विशेष जांच टीम का हिस्सा रहे हैं, जो कि छात्रा की हत्या व जांच से जुड़े रहे हैं। जानकारों के अनुसार जिस एएसआई को बुलाया गया है, वह छात्रा गैंगरेप व मर्डर मामले में विशेष जांच दल बनने से पहले जांच अधिकारी था। बाद में इनको विशेष जांच दल का सदस्य बनाया गया था, वहीं, डीएसपी ने शुरुआत में इस मामले की जांच की थी। जानकारों का मानना है कि सीबीआई इस मामले में इन दोनों अधिकारियों से आरंभ में की गई जांच के बारे में पूछताछ करेगी। यह  स्थानीय पुलिस ही थी, जो कि छात्रा की हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर गई थी और मौके से सबूत भी एकत्र किए थे। ऐसे में सीबीआई दोनों से पूछताछ कर कुछ अहम जानकारी जुटा रही है। सीबीआई जांच विशेष जांच दल द्वारा की गई जांच से इत्तफाक नहीं रख रही। यह भी माना जा रहा है कि सीबीआई कोटखाई थाना में हिरासत में मारे गए सूरज नेपाली की हत्या के बारे में भी इनसे पूछताछ करेगी। हालांकि पुलिस ने इस प्रकरण को लेकर एक अन्य आरोपी राजू पर हत्या का केस दर्ज कर रखा है, लेकिन सीबीआई इस मामले में पुलिस पर भरोसा नहीं कर रही।

पुलिस अधिकारियों के फोन भी जब्त

सीबीआई ने कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के फोन जब्त किए हैं। बड़े अफसरों से लेकर कांस्टेबल तक के फोन को सीबीआई ने जब्त किया है। इनमें कुछ अधिकारियों के दो-दो फोन भी शामिल हैं। एक से कम्प्यूटर भी कब्जे में लिया गया है। इनकी जांच की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App