‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर दम दिखाने को मंडी तैयार

By: Aug 25th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर   —  ‘दिव्य हिमाचल’ के डांस हिमाचल डांस के ऑडिशन में भाग लेने के लिए युवाओं ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। ऑडिशन में भाग लेने के लिए दिन रात डांस का अभ्यास हो रहा है। स्कूलों में डांस टीचर व घर में परिजन बच्चों को डांस की बारीकियां सिखाने में व्यस्त हैं। इस सुनहरे मौके को कोई भी प्रतिभागी हाथ से नहीं गंवाना चाहता। राजकीय बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर के सभागार में ऑडिशन देने के लिए एक दिन शेष रह गया है। युवाओं व परिजनों में दूरभाष से भी ऑडिशन की जानकारी जुटाई जा रही है। ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट डांस हिमाचल डांस के ऑडिशन सुंदरनगर में राजकीय बहुतकनीकी कालेज के सभागार में 26 अगस्त को होंगे। ऑडिशन में हिस्सा लेने के लिए डीएचडी के रजिस्ट्रेशन आन दि स्पॉट ही होंगे। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को दुनिया की नामी लुईस टेरेंस अकादमी में जाने का मौका मिलेगा। ऑडिशन में सीनियर तथा जूनियर दोनों केटागरी के लिए ऑडिशन होंगे। डीएचडी के माध्यम से जिला की छिपी प्रतिभाएं सामने आएंगी तथा उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।  जूनियर वर्ग में 8 से 16 साल तक के उम्मीदवार डांस में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। सीनियर केटागरी में आयु सीमा 17 से 35 साल निर्धारित है। स्कूलों व अकादमियों से प्रमाण पत्र लेकर आने वाले प्रतिभागियों को एंट्री फी स में विशेष छूट दी जाएगी।

एंट्री फीस में छात्रों को मिलेगी विशेष छूट

जूनियर वर्ग में आठ से 16 साल तक के उम्मीदवार डांस में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। सीनियर केटागरी में आयु सीमा 17 से 35 साल निर्धारित है। स्कूलों व अकादमियों से प्रमाण पत्र लेकर आने वाले प्रतिभागियों को एंट्री फीस में विशेष छूट दी जाएगी।

डांस हिमाचल डांस को दो गु्रप में ऑडिशन

‘डांस हिमाचल डांस’ के जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों को 300 रुपए की फीस देनी होगी, जबकि सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों को रजिस्टे्रशन फीस के रूप में 500 रुपए देने होंगे,  जबकि जूनियर ग्रुप डांस आडिशन में 500 रुपए और सीनियर ग्रुप डांस आडिशन के लिए 700 रुपए की रजिस्टे्रशन फीस रहेगी।

इन नंबरों पर लें इवेंट की जानकारी

इवेंट से जुड़ी जानकारी दिव्य हिमाचल ब्यूरो कार्यालय मंडी व सुंदरनगर के फोन नंबर 01905-221635, 01907-266909 पर संपर्क करें। फार्म के लिए मंडी में 94184-83010 व सुंदरनगर में 93187-91865 पर संपर्क करें। इसके अलावा जोगिंद्रनगर में 94180-60032, पद्धर 94189-78284, सरकाघाट 94180-77054,  नेरचौक 94180-39871, गोहर 94180-50457 नंबर पर संपर्क कर सकते है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App