देश भर में चलेगा मंडी का इंडक्शन प्रोग्राम

By: Aug 2nd, 2017 12:01 am

आईआईटी की पहल से खुश एमएचआरडी ने इंजीनियरिंग कालेजों को दिए निर्देश

मंडी —  नवआगंतुक इंजीनियरिंग छात्रों के लिए आईआईटी मंडी का इंडक्शन प्रोग्राम देश भर में आईआईटी व इंजीनियरिंग कालेजों में अपनाया जाएगा। आईआईटी मंडी की पहल की सराहना करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने इस बाबत सभी आईआईटी को निर्देश जारी किए हैं। आईआईटी मंडी के साथ ही आईआईटी गांधीनगर, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी पटना में प्रशिक्षु इंजीनियरिंग छात्रों के लिए पाठ्यक्रम शुरू करने से पहले इस तरह के लिए इंडक्शन प्रोग्राम करवाए जाते हैं, लेकिन आईआईटी मंडी ही इकलौता ऐसा संस्थान है, जहां इंडक्शन प्रोग्राम पांच सप्ताह तक चलता है। इसी तर्ज पर उक्त संस्थानों की मुहिम की आईआईटी काउंसिल ने प्रशंसा की थी, जिसके बाद एमएचआरडी ने यह इंडक्शन प्रोग्राम सभी इंजीनियरिंग कालेजों में भी शुरू करने के लिए कहा है। एमएचआरडी ने निर्देश दिए हैं कि सभी आईआईटी व इंजीनियरिंग कालेजों में कम से कम तीन सप्ताह तक इंडक्शन प्रोग्राम करवाया जाए। प्रोग्राम में नए छात्र पहले पांच सप्ताह पाठ्यक्रम संबंधित पढ़ाई की जगह प्रैक्टिकल वर्क करते हैं। इंडक्शन प्रोग्राम को आईआईटी मंडी ने 5-डब्ल्यूआईपी का नाम दिया है। इसके तहत छात्र सुबह छह से रात दस बजे तक काम करेंगे। इसके तहत छात्र जो कार्य बीटेक के आखिर में करते हैं, वह छात्र काम पहले करेंगे। आईआईटी मंडी द्वारा प्रोग्राम में एक्सप्लोरिंग इंजीनियरिंग, अकादमिक स्कील, लाइफ स्किल व इंस्पीरेशनल गतिविधियां शामिल की हैं। वहीं टिमोथी ए गोंसालविज निदेशक आईआईटी मंडी ने बताया कि आईआईटी में 150 नए प्रशिक्षुओं का प्रथम वर्ष में दाखिला हुआ है। नए छात्रों को पहले पांच सप्ताह का इंडक्शन प्रोग्राम के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

लड़कियों की पहली पसंद बना संस्थान

मंडी — सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (कमांद) लड़कियों की पहली पसंद बन रहा है। आईआईटी मंडी में शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए बीटेक के प्रथम वर्ष में 150 छात्रों ने दाखिला लिया है। इनमें से 22 लड़कियां हैं। खास बात यह है कि देश भर के अन्य आईआईटी में लड़कियों के दाखिला लेने की औसत आठ फीसदी है, जबकि आईआईटी में मंडी में यह औसत दोगुनी यानी 15 फीसदी पहुंच गई है। पिछले शैक्षणिक सत्र में आईआईटी मंडी में केवल छह लड़कियों ने दाखिला लिया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App