देहरादून में रन फॉर उत्तराखंड

By: Aug 30th, 2017 12:02 am

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

देहरादून –  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को गांधी पार्क में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित रन फॉर उत्तराखंड का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यान चंद की याद में मनाया जाता है, जिसने देश की आन-बान और शान के लिए जी-तोड़ मेहनत की और भारत को हॉकी का सरताज बना दिया। कभी हार न मानना, मुश्किलों में बहाना नहीं बनाना, जुझारूपन, लीडरशिप क्वालिटी जैसी बातें मेजर ध्यान चंद के जीवन से सीखी जा सकती हैं। रन फॉर उत्तराखंड में नौजवानों एवं बड़ी उम्र के लोगों को भाग लेते हुए देखकर बहुत खुशी हो रही है। हम राज्य के विकास के लिए दौड़ें, हम जो भी करें राज्य के लिए करें, हमारे लिए राज्य का विकास ही सर्वोच्च होना चाहिए। आप लोगों के मजबूत इरादे, जोश और खेल भावना को देखकर ही इस रैली को रन फार उत्तराखंड नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होने हैं। इसके लिए हम आयोजन स्थलों को भी तैयार कर रहे हैं। बच्चों को बेहतर खेल सुविधाएं मिलें, इस पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहेंगे, ताकि राज्य राष्ट्रीय खेलों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकें। इस वर्ष यह दौड़ उत्तराखंड के लिए हो रही है। अगले वर्ष यह दौड़ देश के लिए होगी। इस अवसर पर अरविंद पांडे, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, हरबंस कपूर, खजानदास, उमेश शर्मा एवं जसपाल राणा सहित बड़ी संख्या में स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App