देहरा आईपीएच को तीन करोड़ की चपत

By: Aug 11th, 2017 12:05 am

गरली —  आईपीएच सब-डिवीजन देहरा में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण करीब तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है, जिससे उपमंडल कार्यालय सुनेहत की 26 पेयजल स्कीमें प्रभावित हुई हैं। गुरुवार को एक्सईएन सुरेश महाजन ने स्वयं एसडीओ सुनेहत संजीव राणा, आईपीएच सेक्सन गरली के जेई सुभाष शर्मा व अन्य विभागीय टीम को साथ लेकर स्थानीय  क्षेत्र भर की प्रभावित पेयजल स्कीमों का अचानक खड्डों-नालों से पैदल मार्च करते हुए निरीक्षण किया, जबकि इस दौरान उन्होंने पेयजल आपूर्ति से कट चुके कई गांवों में जाकर ग्रामीणों से भी मुलाकात करके उनकी समस्याएं सुनीं।  एक्सईएन सुरेश महाजन ने बताया कि इसमें गरली, बणी, खुडाणा, सदवां, मनियाला, सेहरी, सरड़,  डोगरी, कुडना, सलेटी व रक्कड़  आदि की 16 पेयजल स्कीमें यहां जोरदार बारिश के कारण पूर्ण रूप से ठप हो चुकी हैं, जबकि दस पेयजल स्कीमें आंशिक रूप  से प्रभावित हुई हैं।  एक्सईएन सुरेश महाजन ने कहा कि सब-डिवीजन देहरा में सबसे ज्यादा नुकसान सुनेहत उपमंडल कार्यालय मे हुआ है, जिसमें  कलोहा में विगत दिनों अचानक बादल फटने से सरड़ बम्मी सलेटी, सरड डोगरी, कलोहा व कालेश्वर महादेव सहित साथ लगते अन्य तमाम इलाकों में पानी की मेन पाइपों का नामोनिशान मिट चुका है। उन्होंने कहा कि करीब एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान सुनेहत उपमंडल कार्यालय में हुआ है। इस मौके पर एक्सईएन सुरेश महाजन ने बताया कि यहां प्रभावित हो चुकी तमाम पेयजल स्कीमों को बहाल करने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जा चुका है। इसके लिए विभाग ने ग्रामीणों का सहयोग मांगा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App