देहरा के डा. विनोद पाल नीति आयोग के सदस्य

By: Aug 12th, 2017 12:01 am

शिमला— कांगड़ा के डा. विनोद पाल के नीति आयोग का सदस्य बनने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बधाई दी है। सीएम ने कहा कि डा. पाल के नीति आयोग का सदस्य बनने से न केवल उनका मान बढ़ा है, बल्कि पूरे प्रदेश गौरवान्वित भी हुआ है। डा. पाल कांगड़ा जिला के देहरा के रहने वाले हैं। उनकी उपलब्धियों ने यह प्रमाणित किया है कि हिमाचल ऐसा प्रदेश है, जहां से निरंतर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं उभरी हैं, जिससे प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले छह दशकों में प्रदेश ने निरंतर प्रगति की है और विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में क्षमतावान प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान किए हैं। डा. पाल इससे पूर्व एम्स (नई दिल्ली) में नवजात शिशु विशेषज्ञ विभाग के प्रमुख थे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ के रूप में विशिष्ट पहचान बनाई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App