दो ट्रकों के बीच पिसी कार, पांच की मौत

By: Aug 24th, 2017 12:06 am

पांवटा के बहराल बैरियर पर आधी रात हादसा, मृतकों में तीन साल की बच्ची भी

newsपांवटा साहिब — हिमाचल व हरियाणा की सीमा पर स्थित बहराल बैरियर पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्विफ्ट कार के दो ट्रकों के बीच पिसने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पांवटा-यमुनानगर एनएच पर हुए इस हादसे में मरने वालों में तीन साल की बच्ची समेत दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों के होश फाख्ता हो गए। कार के परखचे उड़ गए थे और कार में सवार कुछ लोगों के अंग भी कटकर इधर-उधर बिखर गए थे। हादसे में घायलों को तुरंत पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से दो को गंभीर हालत के चलते रैफर किया गया है। दुर्घटना के बाद से ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात मिश्रवाला गांव के लोग दो कारों में यमुनानगर में अपने रिश्तेदार के पास किसी की मौत पर शोक प्रकट करने के बाद वापस लौट रहे थे। वापसी में एक कार रास्ते में खराब हो गई। इसके चलते खराब कार से दो लोग स्विफ्ट कार में सवार हो गए, जिसमें पहले से ही छह लोग सवार थे। वापसी के दौरान बहराल बैरियर पर एक ट्रक टोल टैक्स की पर्ची कटवाने के लिए रुका था। इसके बाद यह कार वहां पर पर्ची कटवाने के लिए रुकी। आगे वाला ट्रक अभी चला नहीं था कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। दो ट्रकों के बीच में कार बुरी तरह पिस गई, जिसके चलते इसमें सवार आठ लोगों में से पांच की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। हादसे के शिकारों में चालक राकेश कुमार उर्फ  टिंकू पुत्र रघुवीर सिंह गांव सुंदर बहादुर,यमुनानगर समेत पांवटा के मिश्रवाला के चाचा-ताउ के एक परिवार से यासिन अली पुत्र दसौधी, कर्मनिशा पत्नी नासिर, नानकी पत्नी अब्दुल माजिद और तीन साल की बच्ची सना पुत्री जाहिद अली शामिल हैं। घायलों में नजीरा का पांवटा सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अंगूरी व तीन साल की मृतक बच्ची की मां अफसाना को रैफर कर दिया गया है। बुधवार को सभी शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद मंगलवार देर रात को ही डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान और एसडीएम पांवटा एचएस राणा भी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य को गति दिलवाई। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भादस की धारा 279, 337, 304 ए तथा एमवी एक्ट की धारा 187 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी फरार चालक की तलाश की जा रही है। इस दुखद घटना में मारे गए मिश्रवाला के चार मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर 55-55 हजार रुपए प्रदान किए हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पांच-पांच हजार रुपए प्रदान किए गए हैं। पांचवा मृतक हरियाणा से है। उसके कागजात पहुंचने के बाद उसके परिजनों को भी फौरी राहत प्रदान की जाएगी। बुधवार को तहसीलदार पांवटा विमला वर्मा पोखरियाल स्वयं मिश्रवाला गईं और पीडि़तों के परिजनों से मिली।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App