दौलतपुर चौक-गगरेट रोड छह घंटे बंद

By: Aug 8th, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक —  नगर पंचायत दौलतपुर चौक एवं इसके आस-पास के क्षेत्र मे भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। खड्डें उफान पर रहीं और आवागमन में दिक्कत आई। दौलतपुरचौक-गगरेट रोड पर छह घंटे से भी ज्यादा समय तक जाम लगा रहा। जबकि घनारी में सड़क पूरी तरह से बंद रही। इससे लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। घनारी में निर्माणाधीन पुली के पास बनाए गए अस्थायी मार्ग के गत सप्ताह की भांति बह जाने से छोटे-बड़े वाहनों के पहिए थम गए। लोगों को बारिश में खड़े होकर मुसीबत का सामना करना पड़ा और एक वर्ष के बाद भाई की कलाई बड़े चाव से शुभ मुहूर्त में राखी बांधने जा रही बहनें लेट हो गई और हर कोई लोक निर्माण विभाग को कोसता नजर आया। काबिलेगौर है कि घनारी में उक्त पुली के खराब हुए एक वर्ष से ज्यादा समय हो चुका है, परंतु कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्य से लोगों को हर रोज आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त दौलतपुर-तलवाड़ा मार्ग पर रायपुर में मरवाडी-जोह मार्ग पर मरवाडी खड्ड के उफान में रहने से दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी रहीं। राखी के त्योहार पर दौलतपुर चौक में मुख्य चौक पर काफी देर तक जाम लगा रहा और ट्रैफिक कर्मी न होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बीडीसी की पूर्व चेयरपर्सन मंजु जरियाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग जनता को सुविधा देने में पूरी तरह से विफल रहा है। राखी पर भी बहनें खराब सड़कों की वजह से समय पर राखी नहीं बांध पाईं। वहीं गगरेट से भाजपा प्रत्याशी रहे सुशील कालिया ने कहा कि गगरेट में विकास के कसीदे पढ़ने वालों को दौलतपुर चौक गगरेट एवं मरवाड़ी-दौलतपुर चौक-मुबारिकपुर सड़क की हालत देखनी चाहिए। घनारी में दौलतपुर चौक गगरेट मार्ग कई घंटे बंद रहा और प्रशासन समय पर जेसीबी न पहुंचा पाया। इसके अतिरिक्त इसी पुली की वजह से किसानो की फसल खराब हो रही है और प्रशासन के मूकदर्शक बने रहने से शर्मनाक बात और नहीं हो सकती।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App