नंगड़ा स्कूल में खंड स्तरीय खेलें शुरू

By: Aug 9th, 2017 12:05 am

ऊना —  राजकीय वरिष्ठ विद्यालय नंगड़ा में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ मौके पर कांगड़ा बैंक के निदेशक राजीव गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाडि़यों से आह्वान किया कि खेल को खेल भावना से खेलें। प्रतियोगिता में 22 विद्यालयों के लगभग 277 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ी  बैडमिंटन, कुश्ती, खो-खो, वालीबाल, कबड्डी सहित अन्य प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य हरकेश जसवाल सहित अन्य लोगों ने मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन कमेटी के प्रधान गणेश शर्मा, रणविजय सिंह, डीएसएसए वाइस प्रधान अजय शर्मा, प्रदीप, रविंद्र कुमार, संजय वशिष्ट, डा. मुनीश राणा, सतीश महाजन, जगजीत सिंह, रमन सहोड़, अजय, प्रवीण शर्मा, शुभलता, विनोद, शमशेर सिंह, शाम लाल व कल्पना सैणी आदि उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App