नंगल जरियाला में पानी का संकट

By: Aug 10th, 2017 12:05 am

नंगल जरियाला —  क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते नंगल जरियाला में पेयजल पाइपें टूट गई हैं। इसके चलते क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से पेयजल संकट गहरा गया है। लोग पेयजल आपूर्ति के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। नंगल जरियाला के लोअर बाजार व साथ लगते मोहल्ला हलेड़ के 50 से अधिक घरों में पेयजल सप्लाई बाधित है, जबकि राजकीय प्राथमिक पाठशाला (पूर्वी) व आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में भी पानी की किल्लत है। ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने पहुंचने वाले बच्चों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बताते चलें कि क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते पेयजल पाइपें टूट चुकी हैं। कई स्थानों पर पाइपें बिखरी पड़ी हैं। ऐसे में कई स्थानों पर पेयजल संकट गहरा गया है। स्थानीय लोगों ओंकार सिंह, मास्टर भूमि चंद, गुरदयाल सिंह, विजय कुमार, मदन लाल, पाल सिंह, प्रमोद सिंह, शिव कुमार, हरबंस लाल, सुनीता देवी, आशा कुमारी, नीलम कुमारी, राजिंद्र सूद व तीर्थ राम ने आईपीएच विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही पेयजल पाइपों को जोड़ा जाए, ताकि ग्रामीणों की समस्या हल हो सके। आईपीएच विभाग के पंप आपरेटर नरेश कुमार ने बताया कि खड्ड मे ज्यादा पानी आने की वजह से मेन पाइप बह गई है। जैसे ही पाइपें आती है, तो पाइपों को जोड़ दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App