नई तकनीक से हों मिट्टी की जांच

By: Aug 22nd, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि के क्षेत्र में नवीनमत प्रौद्योगिकियों को तेजी से बढ़ावा देने पर सोमवार को जोर देते हुए कहा कि मिट्टी के नमूनों की जांच के लिए हस्तचालित उपकरण विकसित करने की संभावना तलाशी जानी चाहिए। श्री मोदी ने यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में कृषि क्षेत्र से संबद्ध मृदा स्वास्थ्य कार्ड और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि मिट्टी जांच के लिए हस्तचालित उपकरण को विकसित करने को लेकर को इस क्षेत्र में स्टार्टअप की संभावना तलाशनी चाहिए। श्री मोदी को बताया गया कि 16 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करने के पहले चक्र को पूरा कर लिया है और बचे हुए राज्यों के एक सप्ताह के अंदर यह काम पूरा कर लेने की उम्मीद है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App