नई पेंशन योजना का करें विरोध

By: Aug 3rd, 2017 12:01 am

प्राथमिक शिक्षक संघ ने सभी संगठनों से मांगा सहयोग

हमीरपुर —  राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य के सभी संगठनों से पांच अगस्त को नई पेंशन योजना का विरोध करने का आह्वान किया है। संघ ने कहा कि सभी कर्मचारी विरोध नीति का पुरजोर विरोध करें, क्योंकि प्राथमिक शिक्षकों की मांगों पर शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।  प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जीएस बेदी, महासचिव रणजीत सिंह गुलेरिया, कोषाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा ने राज्य के सभी संगठनों से धरने प्रदर्शन में एकजुट होकर नई पेंशन योजना का विरोध करने की अपील की है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के सौजन्य से राज्य के प्रत्येक जिला में जिला स्तर पर पांच अगस्त को नई पेंशन योजना का विरोध किया जाएगा। प्रत्येक कर्मचारी विरोधी नीति का पुरजोर विरोध करें। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने समस्त प्राथमिक शिक्षकों को संघर्ष के लिए हर समय तैयार रहने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों के समाधान के प्रति न तो विभाग और न ही सरकार कोई कार्रवाई करने के पक्ष में है, जबकि कई बार प्राथमिक शिक्षक संघ राज्य के प्राथमिक शिक्षकों की तर्कसंगत समस्याओं के समाधान हेतु पत्राचार के माध्यम से व बैठकों के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा निदेशक व अतिरिक्त शिक्षा प्रधान सचिव के समक्ष गुहार लगा चुके हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि विभाग व सरकार उनकी समस्या का हल निकालने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी जायज मांग को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हक की लड़ाई में संघ अब किसी भी प्रकार का संघर्ष करने से गुरेज नहीं करेगा, इसके लिए विभाग व सरकार पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App