नई हुंडई वरना हिमाचली बाजार में

By: Aug 24th, 2017 12:04 am

देवभूमि शोरूम गुटकर में लांचिंग, शुरुआती कीमत 799900 रुपए

मंडी— प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने हिमाचल के बाजार में अपनी कार नई दि नेक्स्ट जेन वरना को उतार दिया गया है। हुडंई कंपनी के मंडी में अधिकृत विक्रेता देवभूमि हुंडई गुटकर के शोरूम में बुधवार को इस कार की लांचिंग की गई। हुंडई की नई सेडान कार वरना का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे। इसके लांच होने के साथ ही अब बुकिंग का सिलसिला देवभूमि हुंडई के शोरूम में शुरू हो गया है। बुधवार को नई वरना की लांचिंग देवभूमि हुंडई के गुटकर स्थित भव्य शोरूम में एसबीआई सौलीखड्ड के एजीएम बीर सिंह यारकी और देवभूमि ग्रुप के जीएम संदीप शर्मा ने की। इस अवसर पर जीएम संदीप शर्मा ने बताया कि नई सिडान वरना कई खूबियों से लैस है। दि नेक्स्ट जेन वरना का फ्यूचरिस्टिक बाहरी डिजाइन स्पोर्टी, अग्रेसिव और आधुनिक है तो वहीं सेफ्टी नजर से इस वरना का सुपर वाडी स्ट्रक्चर 50 फीसदी उन्नत उच्च क्षमता स्टील से बना हुआ है, जो पुरानी वरना से 37 प्रतिशत अधिक है। उन्होेंने बताया कि यह पेट्रोल व डीजल दोनों मॉडल में उपलब्ध है। इसकी पेट्रोल वर्जन में दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइज 799900 रुपए से शुरू है, जबकि डीजल वर्जन में 919000 रुपए से शुरू है। इस अवसर पर देवभूमि कार की तरफ से डीजीएम विपिन ठाकुर, देवभूमि ग्रुप की एडमिन मैनेजर निखिल कौशल, पीएनबी बैंक गुटकर के ब्रांच मैनेजर मनु अभिराज, सहायक ब्रांच मैनेजर पीएनबी गुटकर जसपाल,  एसबीआई गांधी चौक के डिप्टी मैनेजर वरुण शर्मा, एसबीआई मैनेजर क्रास सैल मार्केटिंग रीजनल आफिस देवी सिंह, एसबीआई रीजनल आफिस डिप्टी मैनेजर विक्रम राठौर, ब्रांच मैनेजर एसबीआई इंदिरा मार्केट दीवान चंद और एसबीआई इंदिरा मार्केट ब्रांच से विनोद कुमार उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App