नए भवन में बैठेंगे परगोड़ के छात्र

By: Aug 31st, 2017 12:05 am

शाहपुर  —  शाहपुर के चंगर क्षेत्र की परगोड़ पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परगोड़ में वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने 40 लाख 53 हजार रुपए से बने अतिरिक्त भवन का उद्घाटन करके जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर श्री पठानिया को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परगोड़ के प्रिंसीपल ने शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। श्री पठानिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के नौजवानों के रोजगार के लिए आने वाले समय में एक बड़ा उद्योग लगाया जाएगा।  इस अवसर पर श्री पठानिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परगोड़ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को 5100 रुपए दिए। इस मौके पर  यशवंत, अशोक राणा, हिमुंडा धीमान, सुरेष्ठा देवी, रविंद्र सिंह, विक्रम सिंह, सुल्तान सिंह, बरयाम, सिमर सिंह,  बलदेव सिंह, शमशेर सिंह, हरदयाल सिंह, विक्रम सिंह, ओम प्रकाश गुलेरिया, अशोक भारती, संजय कुमार, करनैल सिंह, कर्म राणा, ज्ञान चंद, मिलाप चंद, कश्मीर सिंह मेहता, नसीब सिंह, चमेल सिंह, विक्रम मेहता, तिलक सिंह मेहता व महिंद्र सिंह बरयाल आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App