नारग पी रहा नाले का पानी

By: Aug 25th, 2017 12:05 am

नैनाटिक्कर – भरी बरसात में भले ही सिरमौर जिला में तबाही का आलम हो, परंतु जिला के पच्छाद तहसील के नारग क्षेत्र के सैकड़ों लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। पिछले करीब डेढ़ महीने से नारग के लोगों का गला भारी बारिश के बावजूद भी सूखा हुआ है। अब हालत यह है कि नारग क्षेत्र के लोगों में पीने के पानी का समाधान न निकाले जाने पर भारी गुस्सा भर गया है तथा सप्ताह भर के भीतर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रस्तावित सिरमौर दौरे के दौरान क्षेत्र के लोगों ने विभागीय अधिकारियों के घेराब की भी चेतावनी दे डाली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले करीब डेढ़ महीने से नारग व आसपास के करीब आधा दर्जन बड़े गांव जिसमें मुख्य बाजार नारग के अलावा घलूत, भूड़त, नौहराधार, चाकला, मोहर व अजगा आदि शामिल हैं की करीब पांच हजार की आबादी पीने के पानी की बूंद-बूंद को तरस रही है। स्थानीय लोगों ने इस बारे में स्थानीय अधिकारियों के अलावा विभाग के अधिशाषी अभियंता को भी सूचित किया, परंतु लोगों की प्यास की विभागीय अधिकारियों को भी कोई सुध नहीं है। हालत यह है कि भारी बरसात के बावजूद भी नारग व आसपास के गांव के लोगों के गले सूखे हुए हैं। स्थानीय लोगों में शामिल अनूप कुमार, जब्बर सिंह, संजय अत्री, अजय कुमार, चंद्रदेव, संदीप, देवेंद्र कुमार आदि ने बताया कि वह पीने के पानी की समस्या की गुहार लेकर थक चुके हैं, परंतु विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित नारग में तहसील कार्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोग पीने के पानी की समस्या को उनके समक्ष उठाएंगे तथा जरूरत पड़ी तो विभागीय अधिकारियों का मुख्यमंत्री के समक्ष ही घेराब भी किया जाएगा। गौर हो कि नारग व आसपास के गांव में पीने के पानी की समस्या को इससे पूर्व भी समाचार पत्रों में भी बार-बार उठाया जा चुका है बावजूद इसके अभी भी नारग क्षेत्र में सप्ताह में एक या दो बार ही पीने के पानी की सप्लाई होती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App