नालागढ़ में सुलगा उद्योग

By: Aug 17th, 2017 12:02 am

शॉर्ट सर्किट से भड़की लपटें, पांच करोड़ की संपत्ति स्वाह

नालागढ़, बीबीएन— नालागढ़ उपमंडल के नंगल के पास निचला प्लासड़ा स्थित एक उद्योग में अचानक लगी आग से पांच करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। शॉर्ट सर्किट से उद्योग की पहली मंजिल में आग लगने से उद्योग का कच्चा व तैयार माल सहित आफिस व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। फायर बिग्रेड को सूचना मिलते ही चार वाहनों के साथ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और अन्य संपत्ति को जलने से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार निचला प्लासड़ा स्थित स्नेनम इंटरनेशनल डिजिटल लैब में अचानक आग लग गई। यह उद्योग स्टीकर निर्माण करता है। आग लगने के समय उद्योग में सिक्योरिटी गार्ड ही मौजूद थे और आग की लपटें देखकर तुरंत इसकी सूचना फायर बिग्रेड नालागढ़ को दी गई, जिस पर फायर आफिसर हितेंद्र कंवर की अगवाई में दो वाटर वाउचर व दो वाटर टेंडर सहित फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के कार्य में जुट गए। फायर बिग्रेड से लीडिंग फायरमैन इंद्र सिंह, फायरमैन दीप राम, यशपाल, रामानंद, होमगार्ड जवान राजेश, हरी सिंह व चालक राजकुमार, मदन, भाग सिंह व अनिल की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से उद्योग का तैयार और कच्चा माल सहित आफिस ब्लॉक पूरी तरह से जल गया है, जिससे उद्योग को पांच करोड़ का नुकसान हुआ है। फायर आफिसर नालागढ़ हितेंद्र कंवर ने कहा कि शॉट सर्किट से लगी आग को सूचना मिलते ही बुझा दिया गया है और आग से पांच करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि 15 करोड़ रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App