निशानी को जल्द बनेगी सड़क

By: Aug 30th, 2017 12:05 am

आनी —  विकास खंड आनी की पंचायत तलूणा का दुर्गम गांव निशानी अब जल्द ही सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से जुडे़गा। सड़क निर्माण को हरी झंडी दिखाने के लिए मंगलवार को क्षेत्र के विधायक खूबराम आनंद ने तलूणा में सड़क का विधिवत भूमि पूजन किया। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों को सड़क निर्माण कार्य की बधाई देते हुए कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास का आइना होती हैं और इस दिशा में प्रदेश सरकार प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने में प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल एवं प्रगतिशील नेतृत्व में वाह्य सराज क्षेत्र का तेज गति से अभूतपूर्व विकास हुआ है। क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा बिजली, पानी आदि सुविधाओं का विस्तार हुआ है। विधायक ने कहा कि निशानी गांव भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से जल्द जुडे़गा, जिसका निर्माण कार्य  तेज गति से करवाया जाएगा। इस मौके पर एपीएमसी के अध्यक्ष युपेंद्रकांत मिश्रा ने भी लोगों के समक्ष वर्तमान प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई । इस मौके पर विधायक खूबराम आनंद के साथ एपीएमसी के अध्यक्ष युपेंद्रकांत मिश्रा, एक्सईएन राहुल सूद, पूर्व युकां अध्यक्ष संतोष ठाकुर, विजय कंवर, एसडीओ पीडी कश्यप, जेई आरएम शर्मा, प्रधान दीपिका शर्मा, आशा ठाकुर, एडवोकेट सतपाल शर्मा, दलीप जोशी तथा टिकम यात्री सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App