नेरचौक में जल्द शुरू हो बीएससी नर्सिंग क्लास

By: Aug 30th, 2017 12:01 am

बिलासपुर —  हिमाचल प्रदेश राज्य नर्सिज एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष भावना ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर से मांग की है कि नेरचौक (मंडी) में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज में  भवन पूरी तरह से तैयार है तथा यहां पर बीएससी नर्सिंग की कक्षाएं शुरू की जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष संघ के मार्फत जितनी भी मांगें रखी गई मुख्यमंत्री द्वारा पूरा किया गया है। उन्होंने मेडिकल डिपार्टमेंट में पदोन्नति व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि अब नर्सिंग अधीक्षक और वार्ड सिस्टर  की पदोन्नति भी जल्द हो गई। इस बावत स्वास्थ्य मंत्री से आश्वासन मिल चुका है। उन्होंने मांग की है कि आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कालेज में नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के पद शीघ्र भरे जाएं। पदाधिकारी कल्पना, सुषमा ठाकुर, ममता, सीता, शीतल, ललिता, पूनम शर्मा, नीलम शर्मा, रेवा, भावना, रेखा, रितु, सीमा, सुषमा, कविता, चंपा, सुमन, कमला, स्वतंत्र, अंजू, इंदु, प्रोमिला, तृप्ता व सीमा आदि ने संयुक्त बयान में कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री पर पूर्ण विश्वास है तथा वे पहले की तरह उनकी मांगों पर अमल कर पूरा करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App