नैनीताल में छह छात्र बहे, दो की मौत

By: Aug 13th, 2017 12:02 am

नैनीताल— रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आए एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा के छह छात्र एक बरसाती नाले में बह गए। उनके साथ होटल का एक गाइड भी बह गया। गाइड व चार छात्रों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस निरीक्षक कवींद्र शर्मा ने बताया कि एमिटी कालेज के ये छात्र रामनगर घूमने आए थे। कॉर्बेट पार्क के पास कॉर्बेट स्ट्रीट रिजार्ट में ठहरे हुए सभी छात्र रामनगर बाजार घूमने के बाद शुक्रवार रात करीब 11 बजे वापस रिजार्ट जा रहे थे। सांवल्दे गांव के पास सांवल्दे नाले में आए पानी में इनकी कार बंद हो गई, जिससे छात्र घबरा गए। इनमें कुछ बाहर निकल गए। इस दौरान नाले में बहाव तेज हो गया। इसके कारण इनकी कार व गाइड समेत सभी छात्र बह गए। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। छात्रों की कार व छात्र बहकर काफी दूर चले गए थे। पुलिस ने इनमें चार छात्रों व गाइड को बचा लिया। बाकी दो छात्रों का पता नहीं चल पाया। शनिवार सुबह काफी दूरी पर दोनों छात्रों के शव मिले।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App