नैनो कार लुढ़की, बाप-बेटे की मौत

By: Aug 25th, 2017 12:15 am

भ्योल के समीप दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

newsभराड़ी – भराड़ी थाना के तहत आने वाले गांव भ्योल के समीप बुधवार देर रात नैनो कार करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।  हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग तथा दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए तथा बचाव कार्य शुरू कर दिया। तेज बारिश व अंधेरा होने के कारण बचाव कार्यों में काफी मुश्किलें आई। नैनो कार के गिरने से घायल हुए एक ही परिवार के लोगों को सिविल अस्पताल भराड़ी पहुंचाया गया। जहां पर बाप-बेटे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे बेटे को हमीरपुर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने शवों का कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार  रात करीब साढ़े 12 बजे भ्योल के 75 वर्षीय  लेहरू राम नैनो कार में  अपने दोनों बेटों बलदेव राज व जगदेव राज के साथ बाडां दा घाट की ओर जा रहे थे। घर से महज 500 मीटर की दूरी पर हिंबर मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई, जिससे लेहरू राम व उनके बेटे बलदेव राज (53) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लेहरू राम का दूसरा बेटा जगदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जगदेव का हमीरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पंचायत प्रधान मदन लाल ने बताया कि घर से महज 500  मीटर दूरी पर हुए इस हादसे में कार करीब दो सौ फुट नीचे खाई में गिरी है। लेहरू राम सेना से सेवानिवृत्त हैं तथा उपप्रधान भी रह चुके हैं। हादसे में मारा गया उनका बेटा बलदेव राज भराड़ी में दुकान करता था। जबकि घायल हुआ उनका दूसरा बेटा आईटीबीपी में कार्यरत है। जिसका इलाज हमीरपुर अस्पताल में चल रहा है। उधर, हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से मातम पसरा है। हादसे पर मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक राजेश धर्माणी, भाजपा नेता राजेंद्र गर्ग तथा बीडीसी अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने शोकाकुल परिजनों के साथ संवेदना प्रकट की है।  भराड़ी थाना प्रभारी अजय ने खबर की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App