पंडोगा-कंदरोड़ी में उद्योग लगाने को निवेशक तैयार

By: Aug 17th, 2017 12:02 am

शिमला— पंडोगा और कंदरोड़ी में अपना उद्योग स्थापित करने के लिए कई उद्योगपति तैयार हैं। उद्योग विभाग के पास यहां पर उद्योग लगाने के लिए ऐसे कई आवेदन आ चुके हैं और उद्योगपति लगातार जानकारी ले रहे हैं। बड़ी संख्या में उद्योगपतियों ने इच्छा जाहिर की है, जिसके बाद उम्मीद है कि पंडोगा और कंदरोड़ी में बड़ा निवेश होगा। सूत्रों के अनुसार उद्योग विभाग भी इन दोनों उद्योग क्षेत्रों का काम पूरा होने का इंतजार कर रहा है। यह काम एसआईडीसी को सौंपा गया है, जिनसे क्लीयरेंस का इंतजार किया जा रहा है। विभाग ने दोनों स्थानों में हो चुके कार्यों की समीक्षा की है और बताया जा रहा है कि जल्दी ही यहां पर नए निवेश को स्थापित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यहां पर इंडस्ट्रियल प्लाट्स लगभग तैयार  हो चुके हैं और आधारभूत सुविधाएं जुटाने का काम चल रहा है। सभी उद्योगों को यहां पर पहले से सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो कि और जगहों पर नहीं मिल पाईं। उद्योग विभाग ने इन दोनों क्षेत्रों में किए गए कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है, ताकि विभाग भविष्य की प्लानिंग कर सके। बताया जाता है कि उद्योगपति बड़ी संख्या में इन एरिया के लिए रुझान दिखा रहे हैं। हालांकि बाहर से नई कंपनियां तो फिलहाल उतनी संख्या में आगे नहीं आ रही हैं, लेकिन पुराने स्थापित उद्योगों के निवेशकों का यहां पर रुझान दिख रहा है। इनकी ओर से लगातार जानकारी हासिल की जा रही है। क्योंकि ये क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला से भी अच्छी तरह से डिवेलप किए जा रहे हैं,जिसमें उद्योगपतियों को अतिरिक्त खर्चा नहीं करना होगा। ये क्षेत्र भी सीमाई क्षेत्र हैं, जिनमें रोड नेटवर्क बेहतर है, जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत औद्योगिक विकास के लिए रहती है। उद्योग विभाग इस मामले में पूरी जानकारी लेने के बाद जल्द कदम उठाएगा। पहले माना जा रहा था कि इसी महीने दोनों नए क्षेत्रों का उद्घाटन कर दिया जाएगा, लेकिन अभी भी यहां काम चल रहा है लिहाजा एसआईडीसी से पूछा गया है। क्योंकि चुनाव से पहले यहां सरकार दोनों नए क्षेत्रों को उद्योगों के लिए समर्पित करने की इच्छा रखती है और उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी इस सिलसिले में अधिकारियों से बात की है। बहर हाल कारोबारियों  के आवेदनों ने उद्योग क्षेत्र के विस्तार को उम्मीदों के नए पंख लगा दिए हैं। अब देखने वाली बात है कि  यह मुहिम कब तक सिरे चढ़ती है क्योंकि इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App