पति से तंग नाबालिग पुलिस के द्वार

By: Aug 6th, 2017 12:15 am

चंगुल के भाग कर ननिहाल पहुंची पीडि़ता ने मांगी सुरक्षा

newsहरोली – बाल विवाह के जघन्य अपराध से पीडि़त एक नाबालिग ने ऊना पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीडि़त युवती का जबरन बाल विवाह कर दिया गया था। वह किसी तरह पति के चंगुल से निकलकर अपने ननिहाल ऊना जिला के गांव सलोह में पहुंची है। जहां पहुंचकर नाबालिग ने अपने साथ हो रही प्रताड़ना की आप बीती अपने मामा-मामी को सुनाई। जिस पर इसके मामा-मामी ने इसका साथ देते हुए इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक ऊना से की। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसपी ने एसडीपीओ हरोली को इस बारे में जांच के आदेश दिए। पुलिस को दी शिकायत में 16 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि करीब छह माह पहले इसके पिता ने जबरन इसकी शादी अमृतसर के एक व्यक्ति से करवा दी थी। शादी के एक सप्ताह बाद ही इसका पति इसके साथ मारपीट व शारीरिक शोषण करने लगा। युवती ने जब इसका विरोध किया तो पति ने इसे बेचने की धमकी दी। युवती किसी तरह अपने पति के चंगुल से निकलकर अपने ननिहाल सलोह में पहुंची, जहां इसने अपने मामा-मामी की सहायता से पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App